4.6 C
United Kingdom
Sunday, April 20, 2025

More

    जागरण एवं मूर्ति स्थापना दिवस में चम ने निभाई ध्वजारोहण की रस्म

    फगवाड़ा 30 मार्च (शिव कौड़ा)

    परम पूजनीय ब्रह्मलीन माता सिन्धूरा देवी जी एवं स्व. माता नम्रता देवी जी भामेश्वरी दुर्गा मन्दिर के आशीर्वाद से पंडित देवी राम जी की अध्यक्षता में चैत्र मास के शीतला माता मेले को समर्पित प्राचीन शीतला माता एवं शनिदेव मन्दिर जीटी रोड फगवाड़ा में आयोजित 54वें विशाल भगवती जागरण एवं काली माता मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रात: ध्वजारोहण की रस्म वरिष्ठ भाजपा नेता तथा नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन सुनील चम द्वारा निभाई गई। इस दौरान उन्होंने सभी को भगवान श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्री राम एवं मां भगवती से समस्त प्राणियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना की। मन्दिर के महंत पंडित जय देव शर्मा, रोहिणी शर्मा व हरमन शर्मा सहित प्रबंधकों की ओर से सुनील चम को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट बलदेव राज शर्मा, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा (नीटा), शिव सेना नेता इन्द्रजीत करवल, रिक्की, गुड्डी शर्मा, विधुर शर्मा, जय शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य उपस्थित थे।

    PUNJ DARYA

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    error: Content is protected !!