4.6 C
United Kingdom
Sunday, April 20, 2025

More

    रेत की माइनिंग न होने से निर्माण के काम हुए ठप्प काला बाजारी जोरों पर : खोसला

    फगवाड़ा 18 नवंबर (शिव कौड़ा) वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण खोसला ने बताया कि पिछले काफी दिनों से रेत की माइनिंग फिर बंद है जिससे रेत की आपूर्ति नहीं हो रही और भवन निर्माण के काम ठप्प पड़े हैं। यही हाल बजरी का भी है। बिना रेत और बजरी के विकास के काम भी रुके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने रेत की काला-बाजारी और अवैध माइनिंग बंद करवाने की बात कही थी लेकिन इस सरकार के सत्ता संभालने के बाद माइनिंग ही बंद हो गई है जिससे रेत की काला-बाजारी जोरों पर है और बहुत महंगे भाव में रेत की ट्राली और बजरी के ट्रक मिल रहे हैं। पूर्व मेयर ने कहा कि कंस्ट्रक्शन मैटिरियल के बिना ठेकेदार भी परेशान हैं क्योंकि उन्होंने जिस भाव पर टेंडर भरा होगा उस बजट से लागत कहीं ज्यादा बढ़ेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात भ्रमण छोड़ कर पंजाब की समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि यहां के लोगों को हो रही परेशान से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भगवंत मान सरकार से पूछना चाहती है कि अगर यह सरकार साफ-सुथरी है और शासन-प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया गया है तो रेत की ट्राली पांच से आठ हजार में और टिप्पर चालीस हजार रुपए तक की कीमत में क्यों मिल रहे हैं। गरीब आदमी के लिए मकान बनाना तो क्या मकानों की मुरम्मत करवाना भी मुश्किल हो गया है। सडक़ों, गलियों की हालत भी खस्ता है और ठेकेदारों का कहना है कि जब रेत और बजरी ही नहीं मिल रहे तो वे गलियां और सडक़ें कैसे बनायें। अरुण खोसला ने पंजाब वासियों को भी आगाह किया कि इस बार आप के प्रलोभन में बेशक धोखा खा लिया लेकिन दोबारा किसी भी चुनाव में केजरीवाल के टोले को मूंह न लगायें वरना इससे भी बुरे दिन देखने पड़ेंगे।

    PUNJ DARYA

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    error: Content is protected !!